छात्रा के आवास को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण को दी मंजूरी
अयोध्या। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 92.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करके टाप करने वाली छात्रा रिद्धिमा पाडेय को महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने उनसे आवास पर पहुंच कर रामदरबार भेंट करके सम्मानित किया। रिद्धिमा पाण्डेय लालबाग नई कालोनी के रहने वाले महेन्द्र पाण्डेय की पुत्री है। परिवार के आग्रह पर महापौर ने मकबरा से उनके आवास को जोड़ने वाले सड़क के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि सरकार प्रतिभाओं को बेहतर मंच प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। उत्तर प्रदेश में मौजूद संसाधनों व प्रतिभाओं के बल पर यूपी आत्मनिर्भर बनने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है। सरकार आपदा से बने हर अवसर को बेहतर बना रही है। यूपी में दुनिया भर के निवेशकों को अच्छा प्लेटफार्म प्रदान किया जा रहा है। इससे रोजगार के नये अवसर का सृजन होगा। विकास की अवधारणा को और सम्बल मिलेगा।