अयोध्या। जनपद के दर्शन नगर चौराहे के पास अयोध्या रोड पर स्थित आदर्श कोचिंग इंस्टीट्यूट एवं आदर्श इंटरप्राइजेज का भव्य उद्घाटन संपन्न हो गया इस संस्थान का उद्घाटन अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने समारोह पूर्वक फीता काटकर किया इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के संचालक राजन प्रजापति एडवोकेट सिविल कोर्ट अयोध्या ने बताया कि इस संस्थान में यूपीएसआई बीएड यूपीएससी टीईटी एसएससी यूपीपीसीएल समेत अन्य प्रतिभागी परीक्षाओं की तैयारी अनुभवी शिक्षकों द्वारा दी जाएगी और इस संस्थान को खोलने का एकमात्र उद्देश्य स्थानीय छात्र छात्राओं भविष्य उज्जवल किया जाना है इस सत्र का बैच भी शुरू हो गया है उद्घाटन अवसर पर विद्या कुंड वार्ड के पार्षद विनय जयसवाल रामजीत वर्मा समर बहादुर सिंह एडवोकेट ए एन पांडे रामबचन निगम अरविंद विश्वकर्मा एडवोकेट के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad आदर्श कोचिंग इंस्टीट्यूट का महापौर ने किया उदघाटन
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …