अयोध्या I शहर के गुदडी बाजार निकट जयसवाल टेंट हाउस के पास आवर टेस्टी प्वाइंट कैफे का भव्य उद्घाटन अयोध्या महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने फीता काटकर किया I कैफे के प्रोपराइटर विनोद जयसवाल ,अंकित जयसवाल ,अमित जयसवाल, ने बताया की अयोध्या वासियों की सुविधा के लिए चौक क्षेत्र में हमने अपना कैफे खोला है जिससे यहां के लोगों को फास्ट फूड जिसमें मशरूम चिल्ली, ड्राइंग कार्न, पेपर चिल्ली, सूप, रोल्स, मॉकटेल, जूस आदि उचित मूल्य पर शुद्ध क्वालिटी में उपलब्ध रहेगा और यहां पर बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी ,कॉन्फ्रेंस सहित होम डिलीवरी की भी उचित व्यवस्था रहेगी I उद्घाटन अवसर पर ऋषिकेश उपाध्याय बताया जिस तरह अयोध्या का विकास हो रहा है उस कड़ी में आवर टेस्टी पॉइंट कैसे जैसे रेस्टोरेंट लोगों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध कराने में काफी सहयोग करेंगे I उद्घाटन अवसर पर मोमेंटो फोटोग्राफी टीम जिसमें सफल, प्रखर, तन्मय, हर्ष ,प्रवीण ,सागर और राजेश गौड़ पार्षद, डॉ मनीष जायसवाल, अमित जयसवाल ,सुशील जायसवाल, पिंटू श्रीवास्तव ,बबलू यादव ,बबलू साहू ,अनिल साहू, परमानंद सहित सम्मानित लोग मौजूद थे I
आवर टेस्टी प्वाइंट कैफे का महापौर ने किया उद्घाटन
21
previous post