अयोध्या। श्रीराम चिकित्सालय में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने 70 बेड पर अनवरत आक्सीजन सप्लाई करने वाले प्लांट का लोकापर्ण किया। यह प्लांट की क्षमता 5 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे की है। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि कोविड की पहली लहर हो अथवा दूसरी केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किये गये कार्यो की सराहना वैश्विक स्तर पर हो रही है।
सरकार कोविड काल के दौरान सरकार ने चिकित्सीय सुविधाओं में कई गुना बढ़ोत्तरी की। उन्होने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में विकसित देशों की दिक्कतें काफी बढ़ गयी। कोविड की दूसरी लहर काफी भयानक थी। परन्तु उस पर सरकारी प्रयासों के कारण समय रहते काबू प्राप्त कर लिया गया। दुनिया के सभी देश कोविड के समय केवल इससे संघर्ष की रणनीति बना रहे थे। परन्तु भारत आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से गतिशील हुआ।
केन्द्र सरकार ने उद्योगो के विकास के लिए राहत पैकेज की घोषणा की। गरीबों को निःशुल्क राशन का वितरण किया गया। रिकार्ड स्तर पर कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर श्रीराम चिकित्सालय के सीएमएस डा सत्येन्द्र कुमार सिंह, डा आरके राय, यश प्रकाश सिंह व अन्य पार्षदों की मौजूदगी रही।