नगर निगम क्षेत्र की बाजारों में दूकानों से नहीं की जाती वसूली, कोई करेगा तो होगी कार्यवाही
अयोध्या। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने नगर निगम क्षेत्र में अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। शंकरगढ़ बाजार में अवैध वसूली की शिकायत करने पहुंचे पटरी दुकानदारों से उन्होने कहा कि शंकरगढ़ बाजार में पटरी दुकानदारों से कोई वसूली नहीं की जाती। अगर कोई वसूली करने पहुंचता है तो उसकी सूचना दे। उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा। शंकरगढ़ बाजार के करीब 50 से अधिक पटरी दुकानदारों ने समाजसेवी बाबूराम यदुवंशी व लक्ष्मण वर्मा की अगुवाई में महापौर से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पटरी दुकानदारां ने महापौर को बताया कि बाजार में बिना रसीद के कुछ लोग वसूली कर रहे है। जिसके बाद महापौर ने प्रकरण में कारवाई किये जाने का आश्वासन दिया। महापौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार व अनियमित्ता पर जीरों टालरेंस की नीति के तहत काम कर रही है। प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। किसी के भी साथ अन्याय किसी भी कीमत नहीं होने दिया जायेगा। नियम व कानून के विरुद्ध काम करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जायेगी।