अयोध्या। नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने जिला कारागार पहुंच कर पुरुष एवं महिला बंदियों को कोविड-19 से बचाव हेतु सुरक्षा की दृष्टि से जेल अधीक्षक बृजेंद्र कुमार को 2000 मास्क व 500 सैनिटाइजर किट उपलब्ध कराया इस अवसर पर उपाध्याय ने कहा कि जिला कारागार में निरुद्ध बंधुओं को कोविड-19 से सुरक्षा हो इसके लिए मास्क और सैनिटाइजर किट उपलब्ध कराई गई है उन्होंने जेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बंदियों के सुरक्षा के प्रति सजग रहने की सजग रहने की अपील की।
श्री उपाध्याय ने नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों से गुजारिश की है कि धैर्य और साहस के साथ कोरोनावायरस से जंग मिलकर लड़ना होगा नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है की सभी घरों को जल्दी से जल्दी सेनीटाइज किया जाए और स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें जिन क्षेत्रों में अभी पार्टी भरी है या मृत्यु हुई है उन विशेष क्षेत्रों में टैंकर से सैनिटाइज किया जाए जन सामान्य से भी हमारा अनुरोध है की नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों का रचनात्मक सहयोग करें जन सामान्य की सुविधा हेतु मोबाइल नंबर 73111 65812 73111 66469 फैजाबाद जॉन 73111 65806 93355942 अयोध्या जोन के लिए जारी किए जा रहे हैं। आवश्यकता पर उपरोक्त मोबाइल नंबर में सेवा सूचना तथा सुझाव व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं।