साफ पानी बहता देख महापौर नाराज, सीवर लाइन बिछाने के निर्देश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-नगर की सरकार आपके द्वारा अभियान के तहत वशिष्ठ कुंड का निरीक्षण

अयोध्या। सुबह के आठ बजे रानोपाली तिराहा पर पार्षद प्रतिनिधि अनिकेत यादव की अगुवाई में नगर निगम कर्मचारी उपस्थित थे। इसी बीच महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी एवं नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार पहुंचे। इसके बाद शुरू हुआ निरीक्षण का सिलसिला। रामपथ से सटी गली में पेयजल की लाइन कटी होने के शिकायत स्थानीय लोगों ने की। इस पर महापौर ने पेयजल लाइन जोड़ने का निर्देश अवर अभियंता जलकल को दिया। यहां सीवेज सिस्टम को भी ठीक करने की आवश्यकता पार्षद प्रतिनिधि अनिकेत यादव ने जताई।

प्राइमरी स्कूल में जल भराव की समस्या सुनने के बाद महापौर ने जल निकासी के प्रबंध का निर्देश दिया। इसके बाद गली की ओर काफिला मुड़ा। यहां अरुण कुमार पांडे से महापौर ने एसआईआर में सहयोग करने और नगर निगम क्षेत्र में आवास बना लेने वाले लोगों को मतदाता बनवाने का सुझाव दिया। निरीक्षण के दौरान गली के किनारे कूड़ा जमा देख कर उन्होंने नाराजगी जताई और हटाने का निर्देश दिया।

राघव विहार कॉलोनी में लोगों ने सड़क खोदे जाने से आवागमन में होने वाली समस्या से अवगत कराया। महापौर ने एक सप्ताह में जल निगम को पाइपलाइन बिछाकर मार्ग को सही करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने विनय प्रकाश श्रीवास्तव समेत स्थानीय लोगों की मांग पर ट्रांसफार्मर के पास सीवेज लाइन बिछाने का निर्देश दिया। ईदगाह के सामने वाली गली में सड़क नीचे होने के कारण जल भराव की समस्या स्थानीय लोगों ने बताई। इस पर नगर आयुक्त ने सड़क को ऊंची करने और जल निकासी के लिए स्थाई प्रबंध करने की योजना बनाने को कहा।

इसे भी पढ़े  बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

अधिवक्ता रण बहादुर सिंह ने सीवर लाइन डलवाने की मांग की। इस पर नगर आयुक्त ने हिमांशु तिवारी के घर से राजेश सोनकर के घर तक सीवेज कनेक्शन डलवाने का निर्देश जल निगम को दिया। यहां लोगों ने सड़क निर्माण का कार्य रुक होने की शिकायत दर्ज कराई। महापौर ने नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा विकसित की जा रही कॉलोनी में शौचालय का जायजा लिया और साफ-सफाई बनाए रखने को कहा। उन्होंने नाली और सड़क को आवश्यकता अनुसार बनवाने का वादा किया। थोड़ा आगे बढ़ने पर पेयजल पाइप लाइन के लीकेज होने के कारण नाली में साफ पानी बहता देख उन्होंने नाराजगी जताई और तत्काल टीम लगाकर सही करने का निर्देश दिया।

वशिष्ठ कुंड के पास शौचालय की सफाई को और बेहतर बनाने तथा जानकारी के लिए पेंटिंग करने का निर्देश दिया। धनेश कुंड का अवलोकन करते हुए महापौर ने रामकोट प्रहलाद घाट इलाके में स्थित कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पांडे ने बताया कि रास्ते में बिजली विभाग के पैनल खुले होने पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को बिजली विभाग से पत्राचार करने को कहा। उन्होंने रामपथ पर सीवर का मेनहोल खुला होने पर दुर्घटना रोकने के लिए एहतियातन उपाय कराया और कार्यदायी संस्था को पत्र भेजने के लिए निर्देशित किया।

इसके बाद गेस्ट हाउस के पास स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के लिए के लिए प्रस्तावित भूमि का भी अवलोकन किया। उनके साथ अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ, भारत कुमार, जोनल अधिकारी अशोक गुप्त, महाप्रबंधक जलकर सौरभ, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी गजेंद्र कुमार, निर्माण खंड के सहायक अभियंता भारत सिंह वर्मा एवं राजपति यादव, राम का घर संस्था से जुड़े समाजसेवी आलोक सिंह राणा एवं श्रीनिवास शास्त्री आदि थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya