-समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य कर्मियों को दिया निर्देश
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी। इस दौरान अपर निदेशक स्वास्थ्य, मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक एन0एच0एम0 सहित मण्डल के सभी सी0एम0ओ0, ए0सी0एम0ओ0 सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति संवेदनशील रहकर कार्य करने व स्वास्थ्य सम्बंधी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को समय से उपलब्ध कराने हेतु मण्डल के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिये कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सुविधाओं का अधिकतम उपयोग किया जाए ताकि अधिकतर मरीजों का इलाज स्थानीय स्तर पर हो सकें। मण्डलायुक्त ने ऑनलाइन पोर्टल ई-कवच पर 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग के प्रावधान पर जोर देते हुए शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर के माध्यम से इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए जिससे अधिकतम लोगो की प्रारंभिक अवस्था मे ही बीमारी की जानकारी हो सके और उनका इलाज ससमय किया जा सके।
उन्होंने राष्ट्रीय टी0बी0 नियंत्रण कार्यक्रम के समीक्षा के दौरान लाभार्थियों को निःक्षय पोर्टल योजना के अंतर्गत मिलने वाले भुगतान पर जोर दिया। राष्ट्रीय अन्धता कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों का ऑपरेशन कर लक्ष्य पूर्ति के लिए कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश दिये।
इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की क्रियाशीलता,स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गयी। बैठक का संचालन मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक एन0एच0एम0 व अपर निदेशक स्वास्थ्य द्वारा किया गया। इस दौरान सभी सम्बंधित उपस्थित रहे।