-बढ़ती यूरोलॉजी सेवाओं की जरूरतों को पूर्ण करने की ओर महत्वपूर्ण क़दम
अयोध्या। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने गुरूवार को अयोध्या स्थित देवा हॉस्पिटल के साथ मिलकर यूरोलॉजी आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की।
डॉ. राहुल यादव हर महीने के तीसरे गुरुवार को सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक ओपीडी में मौजूद रहेंगे
इस अवसर पर मैक्स हॉस्पिटल, लखनऊ के यूरोलॉजी, एंड्रोलॉजी, किडनी ट्रांसप्लांट और रोबोटिक यूरो-ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. राहुल यादव उपस्थित रहे। डॉ. राहुल यादव हर महीने के तीसरे गुरुवार को सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक ओपीडी में मौजूद रहेंगे। इस सेवा का उद्देश्य विभिन्न यूरोलॉजिकल समस्याओं के लिए विशेषज्ञ देखभाल प्रदान करना है।
इस अवसर पर डॉ. राहुल यादव ने कहा, “अयोध्या में यूरोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत के साथ, हमारा प्रयास है कि यहां और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सा सहायता और देखभाल के लिए घर से बहुत दूर न जाना पड़े। हमारा लक्ष्य समय विशेष चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है ताकि मरीजों को बेहतरीन जाँच और उपचार विकल्प उनके अपने क्षेत्र में उपलब्ध हो सकें।”
यह ओपीडी सेवा यूरोलॉजी से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के इलाज के लिए समर्पित होगी, जिससे अयोध्या और इसके आस-पास के सभी लोगों को विशेष चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवाओं का लाभ मिलेगा। डॉ. राहुल यादव, रोबोटिक सर्जरी, किडनी ट्रांसप्लांट और यूरो-ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में जाने-माने विशेषज्ञ हैं, पुरुष यौन विकार जैसे इरेक्टाइल डिसफंक्शन, प्रीमेच्योर इजैकुलेशन और उनके उपचार जैसे पेनाइल शॉक वेव थेरेपी, पीआरपी आदि में भी निपुण हैं।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ की यह पहल अयोध्या में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच को बेहतर बनाने और बढ़ती यूरोलॉजी सेवाओं की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।