–शहीद शोध संस्थान ने 2021 में माटी रतन सम्मान पाने वाले लोंगो की किया घोषणा
अयोध्या। अशफाकउल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान ने 2021मे माटी रतन सम्मान पाने वाले लोगों की घोषणा कर दिया है।इस वर्ष हिन्दी में यह सम्मान अपूर्व जोशी उर्दू मे डा.नुसरत मेहंदी तथा समाजसेवा के क्षेत्र से सै.आविद हुसैन को दिया जाएगा।यह फैसला सम्मान चयन समिति द्वारा किया गया। जिसका एलान पत्रकार वार्ता में संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने किया।
उन्होने बताया कि अमर शहीद अशफाकउल्ला के शहादत दिवस पर आयोजित भव्य समारोह में मंडल कारागार मे दिया जाएगा।समारोह मे यतीम खाना, गुरुकुल तथा मूकबधिर विद्यालय के एक एक गरीब छात्र को सहायता एवं प्रतियोगिता के विजयी छात्रों को पुरस्कार दिया जाएगा।समारोह प्रातः दस बजे सर्वधर्म प्रार्थना से प्रारंभ किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में सलाम जाफरी, लड्डू लाल यादव, विश्व प्रताप सिंह अंशू, विकास सोनकर, विक्रम निषाद, अंकित पाण्डेय भी मौजूद रहे।