आफताब रज़ा रिजवी, स्वप्निल श्रीवास्तव व रामशरण अवस्थी बने सदस्य
अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा हर वर्ष शहीदों की याद में दिए जाने वाले “माटी रतन सम्मान“ की चयन समिति की घोषणा कर दी गई है। पूर्वांचल में नोबेल पुरस्कार की तरह प्रख्यात इस सम्मान को देश के सर्वोच्च सम्मान पद्म सम्मान पाने वाले तमाम विभूतियों ने ग्रहण किया है।
संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पान्डेय ने बताया कि माटी रतन सम्मान हिन्दी, उर्दू तथा चिकित्सा, गीत संगीत, अभिनय, नृत्य, कला समाजसेवा, चिकित्सा, खेल में किसी एक को विशिष्ट सेवा के लिए दिया जाता है। सम्मान समारोह अमर शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां की शहादत पर 19 दिसम्बर को आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 के लिए सम्मान चयन समिति का गठन कर दिया गया है जिसमें सै आफताब रज़ा रिजवी, स्वप्निल श्रीवास्तव, तथा रामशरण अवस्थी सदस्य बनाएं गए हैं। समिति अपनी सिफारिश 15 नवम्बर तक संस्थान को सौप देगी। इसकी घोषणा 20 नवम्बर को की जाएगी। इसी दिन गुरु कुल, यतीम खाना, मूकबधिर के एक एक गरीब छात्रों का नाम शांति सिंह स्मृति छात्र वृत्ति के लिए भी घोषित किया जाएगा।