प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
अयोध्या। राष्ट्रीय फाईलेरिया कार्यक्रम के तहत आगामी 17 फ़रवरी से 29 फ़रवरी तक फाइलेरिया रोकथाम के लिये ‘’सामूहिक औषधि सेवन अभियान’’चलाया जाएगा द्यइसके तहत विभाग द्वारा घर घर में सर्वे करके फाइलेरिया की दवा खिलाई जायेगी। मास ड्रग एड्मिनिसट्रेशन(एमडीए) के संचालन हेतु दर्शननगर सभागार मे मुख्य चिकित्साधिकारी डा. घनश्याम सिंह की अध्यक्षता मे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया इसमे मास ड्रग एड्मिनिसट्रेशन (राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस ) के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. घनश्याम सिंह ने बताया माइक्रो फाइलेरिया को समाप्त करने के लिए फाइलेरिया की डीईसी दवा जनसामान्य के आयु को वर्गवार खिलाई जायेगी। डीईसी दवा के साथ पेट के कीड़े की दवा एल्बेंडाजाल भी खिलाई जाएगी। डीईसी दवा 2-5 वर्ष केबच्चो को एक गोली एवं 15 वर्ष व उससे अधिक को 3 गोली खिलाई जाएगी। यह दवा 02 वर्ष से छोटे बच्चो, गर्भवती महिलाओ , गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियो एवं अत्यंत व्रद्ध व्यक्तियो को नही खाना है द्य पेट के कीड़े की दवा एल्बेंडाजाल 2 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्ति को एक गोली खाना है द्य दवा खाली पेट नही खानी है। मुख्य चिकित्सा आधिकारी ने जनपद के समस्त अधीक्षको को अवश्यक दिशा निर्देशो के साथ अभियान को सफल बनाने मे जुटने का निर्देश दिया।
प्रशिक्षण मे डी.के. श्रीवास्तव फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी अयोध्या ने बताया फाइलेरिया रोग मे बुखार, ठंड के साथ हाथ पैर /अंडकोष /स्तन आदि मे गिल्टिया /सूजन आ जाती हैं शुरुआत मे सूजन अस्थाई होती है परंतु बाद मे स्थाई हो जाती है इसका मुख्य परजीवी वुचेरेरिया बैंक्रोफटाई होता है जो मादा क्यूलेक्स प्रजाति के विशेष मच्छरों से संचरित होता है द्य परजीवी का माइक्रोफाइलेरिया व्यक्ति के रक्त मे होने के बाद भी व्यक्ति को पता नही चलता कि वह इससे ग्रसित है। इस प्रशिक्षण मे जिला मलेरिया अधिकारी एम ए खान ने बताया कि 17 फ़रवरी से 29 फरवरी तक घर घर भ्रमण करके स्वास्थ्य टीमे दवा खिलाने का कार्य करेंगी जिसके तहत घर घर भ्रमण कार्यक्रम मे दवा से वंचित लोगो को सामूहिक रूप से दवा खिलायीजायेगी द्य गम्भीर रोग से ग्रसित व्यकितयो एवं अत्यन्त वृद्ध व्यकितयो को दवा नही खिलानी है माप अप राउण्ड अभियान के अंतर्गत प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को संपादित किया जायेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम मे अधीक्षक, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर एचईओ समेत सबंधित स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉ.घनश्याम सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्बन डॉ ए.के सिंह अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी/वीबीडी डॉ अंसार अली जिला इपीडेमिओलाजीस्ट डा. अरविंद श्रीवास्तव उप जिला स्वस्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी वी.पी. सिंह डीपीएम् राम प्रकाश पटेल एवं ,वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक संतोष तिवारी,फाइलेरिया स्टाफ व अधीक्षक, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर एचईओ समेत सबंधित स्वास्थ्य कर्मियों अन्य लोग उपस्थित रहे।