अयोध्या। सामाजिक संगठन कायस्थ सेवा समाज द्वारा प्रतिदिन सेवा संकल्प अभियान के तहत आज कोरोना के विरुद्ध लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि आम जनता की सेवा में 24 घंटे अपने घर से दूर एवं परिवार को छोडकर इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को समय समय पर मास्क, भोजन, चाय, आदि वितरण कराते रहना हमारा नैतिक कर्तव्य है। यह सभी कोरोना योद्धा हमारे लिए दिन रात बिना थके बिना रुके तथा पूरे उत्साह के साथ अपने ड्यूटी का पालन करते हैं ताकि हम सभी अपने घरों में सुरक्षित रहें। विजेश श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ सेवा समाज की टीम के सभी सदस्य संवैधानिक प्रोटोकॉल के तहत जहाँ हैं वहीं से आम जनमानस की सेवा में कार्यरत हैं। कायस्थ सेवा समाज कोरोना से जंग की इस घड़ी में प्रतिदिन कोरोना योद्धाओं एवं आम जन के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है तथा आगे भी यह क्रम ज़ारी रहेगा।
कोराना योद्धाओं को वितरित किया मास्क
25