मिल्कीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की शिक्षिकाओं व सहयोगी कर्मियों द्वारा जिला प्रशासन को निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के निर्देश पर मास्क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। कुलपति डॉ सिंह ने मास्क निर्माण के कार्य का अवलोकन शनिवार को महाविद्यालय जाकर किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ डी के द्विवेदी, महाविद्यालय की शिक्षक डॉ सुमन प्रसाद मौर्य, डॉ साधना सिंह, डॉ आभा सिंह, डॉ विभा परिहार समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे। कुलपति ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में विश्वविद्यालय चिकित्सकों व सरकारों द्वारा निर्धारित किये गए सुरक्षा मानकों का उपयोग विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर से लेकर अन्य 27 जनपदों में स्थित विश्वविद्यालय के केंद्रों व प्रक्षेत्रों पर सुनिश्चित कर चुका है परंतु स्वयं की सुरक्षा के साथ साथ विश्वविद्यालय का दायित्व है कि कोरोना से सामाजिक सुरक्षा के दायित्व का भी निर्वहन करे इन्ही परिस्थितियों को ध्यान में रख कर विश्वविद्यालय ने गत मार्च माह में विश्वविद्यालय के सभी संवर्ग के कर्मियों द्वारा अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देने का निर्णय लिया था। अब इसी श्रृंखला में सामुदायिक महाविद्यालय द्वारा मास्क निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसकी निर्धारित संख्या पूरी होते ही इसे जिला प्रशासन को वितरण व उपयोग हेतु सौंप दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ मार्च 2020 के वेतन से अधिकारियों व कर्मियों द्वारा कराई गई कटौती से वित्तनियंत्रक कार्यालय द्वारा लगभग 23 लाख रूपये एकत्रित किया गया है जिसे कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह शीघ्र ही मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में सहयोग राशि के रूप में प्रदेश सरकार को उपलब्ध कराएंगे।
4