संयुक्त शिक्षा निदेशक ने स्काउट संगठन के मास्क बैंक को सराहा
अयोध्या । कोरोना संकट से उबरने के लिये मास्क एक आवश्यक अस्त्र है।जिसकी सहायता से वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। उक्त विचार संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने स्काउट संगठन के मास्क बैंक स्थापना की सराहना करते वक्त व्यक्त किये। आज स्काउट गाइड संगठन के जिला संरक्षक डॉ वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं जिला मुख्यायुक्त डॉ राम सुरेश मिश्रा ने संयुक्त शिक्षा निदेशक को मास्क बैंक से 300 मास्क जरूरतमंदों के लिए सौंपे।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला प्रशिक्षण आयुक्त(स्काउट) अनूप मल्होत्रा ने बताया कि संकट के इस दौर में जरुरतमंदों के लिये स्काउट संगठन द्वारा मास्क बैंक की स्थापना की गई है । जिसमें जनपद की विभिन्न तहसीलों में स्काउट गाइड सदस्य स्वयं मास्क घर पर ही तैयार कर रहे हैं और उनको जरूरतमंदों को भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही स्काउट गाइड , रोवर रेंजर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराने में भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं। श्री मल्होत्रा ने बताया कि जिला संगठन आयुक्त महेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में संगठन के वरिष्ठ प्रशिक्षक बिजेन्द्र कुमार दुबे, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, जितेंद्र कुमार यादव,अमित वर्मा तथा रोवर ध्रुव अग्रवाल राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवासियों के पंजीकरण व्यवस्था में सहयोग भी कर रहे है।