-केपीएल सीजन 4 के सेमीफाइनल में पहुंची मसौधा की टीम
मिल्कीपुर। विकास खंड मिल्कीपुर के करमडांडा खेल मैदान पर चल रही केपीएल सीजन 4 क्रिकेट प्रतियोगिता मसौधा की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। बुधवार को खेले गए लीग मुकाबले में उसने पहले वज्र 11 अरमारुपीपुर की टीम को 22 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया फिर क्वार्टर फाइनल में मसौधा का मुकाबला मेहदौना की टीम से हुआ।
इससे पहले क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि लखनऊ महानगर के बिल्डर आलोक त्रिपाठी, कपड़ा व्यवसाई ओम साहू,ट्रेडिंग ट्रेनर रोहित चौहान,समाजसेवी विकास श्रीवास्तव बंटी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। दूसरे मैच में मेहदौना टीम के कप्तान वकील खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और निर्धारित 10 ओवरों में मसौधा की टीम ने चार विकेट खोकर 123 रन बनाए जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहदौना की टीम मात्र 97 रन ही बना सकी और मुकाबला 26 रनों से हार गई।
इस मैच में मसौधा की टीम के हीरो रहे अनुभव सिंह ने पहले बल्लेबाज़ी में 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली फिर गेंदबाजी में तीन विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। मैच में अंपायर की भूमिका तौफीक खान गुड्डू,शहजाद खान एवं कमेंटेटर का कार्य निरंजन यादव, दिलशाद बाबा तथा रेफरी की भूमिका नवीन खान,रोहित शर्मा ने निभाई। इस अवसर पर अतीक खान बबलू,श्याम कुमार,वसीम खान,नौशाद खान,अंकुर मिश्रा,अफरोज अहमद,पंकज मिश्रा, शंकर श्रीवास्तव,राजेंद्र शर्मा, पिंटू खान,सलमान खान समेत सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।