अयोध्या। भाकपा, भाकपा (माले) एवं अशफ़ाक़ उल्ला खा मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के संयुक्त आवाहन पर गांधी पार्क में एकत्र होकर इकहत्तरवां गणतंत्र दिवस मनाया गया। पार्क में आए सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रीय झंडा हाथ में लेकर भारत माता की जय, शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे , महात्मा गांधी अमर रहे का गगन भेदी उद्घोष किया। इसके पूर्व शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय और पद्म श्री सम्मान के लिए चयनित मो शरीफ के नेतृत्व में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुए आयोजन में लोगों ने भारत के संबिधान की प्रस्तावना का पाठ किया और संविधान को अक्षुण्य बनाएं रखने का संकल्प लिया। उपस्थित लोगों ने सरकार द्वारा लादे जा रहे एन आर सी और सी एए को गैरजरूरी बताया तथा इसे वापस लेने की मांग किया। संकल्प सभा में संविधान की प्रस्तावना का बाचन सूर्य कांत पाण्डेय ने पद्म श्री के लिए चयनित मो शरीफ की मौजूदगी में कराया। संविधान की प्रस्तावना बाचन एवं गणतंत्र दिवस समारोह में भाकपा राज्य कौंसिल के सदस्य अशोक तिवारी, भाकपा माले नेता राम भरोस, अतीक अहमद, सलाम जाफरी, जसवीर सिंह सेठी, हमीदा अजीज़, अब्दुल रहमान बोलता, विकास सोनकर, विक्रम निषाद, शिवम् विश्वकर्मा, विनीत कनौजिया, जफर इकबाल, इस इरफान, उजैर खान, सुल्तान खान, जमीर राना, अरविंद सोनकर, अभिमन्यु कुशवाहा, आफिया खान, आयसा खान, राम सिंह, पप्पू सोनकर सहित सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर संविधान की रक्षा का संकल्प लिया।
गांधी पार्क में शहीद शोध संस्थान ने मनाया गणतंत्र दिवस
12
previous post