अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान ने अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती घरौंदा ओम पुरम में मनाई। आयोजन का प्रारंभ शहीद के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। भाकपा के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न जयंती समारोह का संचालन संस्थान के अध्यक्ष सलाम जाफरी ने किया।
संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने जयंती में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों के अरमानों का समाज बनाने में नाकामी सभी समस्याओं की जड़ है। उन्होंने सरकार से जंगे आजादी में मुखबरी और गद्दारी करने वाले खानदानो की सूची जारी करने की मांग किया । उन्होंने कहा कि इससे आए दिन लोगों को देशद्रोही का खिताब देने वालों के चेहरे बेनकाब हो जाएगें। इस मौके पर संस्थान के नवनियुक्त प्रमुख सचिव अनुज प्रधान ने अपना कार्यभार ग्रहण किया।
प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए संपन्न जयंती समारोह में लोगों ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया । जयंती समारोह में कोरोना काल के दौरान जनसेवा में लगे चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारियों और जन संगठनो की प्रशंसा की गई । समारोह में जसवीर सिंह सेठी, रामशंकर गुप्ता पिल्लू, विकास सोनकर, देवेश ध्यानी, उत्कर्ष पाण्डेय, आशीष जायसवाल नीशू, विनीत कनौजिया, शुभम् सोनकर आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया।
13
previous post