मिशन साहसी से छात्राओं को दी जायेगी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग : भावना वर्मा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुरू किया मिशन साहसी नामक “सेल्फ डिफेंस“ कार्यक्रम

अयोध्या। सुरक्षा की भावना को जागृत करने के लिए, आत्मविश्वास बढ़ाने और युवा लड़कियों को उत्पीड़न से लड़ने के लिए, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मिशन साहसी नामक “सेल्फ डिफेंस“ कार्यक्रम शुरू किया है जिसके अंतर्गत देशभर में लड़कियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। यह प्रशिक्षण उन्हें बेहतरीन मार्शल आर्ट ट्रेनर्स एवं सुरक्षा विशेषज्ञों के तत्वाधान में दिया जाता है।
मिशन साहसी का उद्देश्य ना केवल लड़कियों में आत्मविश्वास को बढ़ाना बल्कि महिलाओं और लड़कियों को उनके मुद्दों के प्रति समाज में प्रचलित इग्नू रेंट रवैए में बदलाव लाना है। मिशन साहसी की टैगलाइन “ मेकिंग फीयरलेस” है. मिशन साहसी में विशेषज्ञों एवं प्रशिक्षकों द्वारा अनुकूलित प्रशिक्षण दिया जाता है। इस प्रशिक्षण की विशेष खूबी यह है कि इसमें प्रतिभागियों को यह सिखाया जाता है कि दैनिक दिनचर्या में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं से किस प्रकार आत्मरक्षा की जाए जैसे कि ‘हेयर पिन’,पेन, ‘दुपट्टा’, ‘चप्पल’ आदि।
प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में आयी भावना वर्मा ने कहा कि लड़कियों को उनकी दैनिक दिनचर्या में आने वाले खतरों को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण दिया जाता है जैसे कि भीड़ भरी सड़क पर या खाली बस में या और किसी विषम परिस्थिति में खुद का बचाव किस प्रकार किया जाए ज्ञात एवं अज्ञात लोगों से। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बृजेश वर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवा महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करने में मदद मिलती है तथा उनके पास कौशल विकसित होता है जिससे वह हर परिस्थिति का डटकर सामना करने के लिए तत्पर रहती हैं।
महानगर मंत्री शशांक कसौधन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद द्वारा बताया गया है कि विश्व के कल्याण की कोई संभावना नहीं है जब तक महिलाओं की हालत में सुधार नहीं होगा द्य एक पक्षी के लिए पंख के सहारे उड़ान भरना संभव नहीं उनकी इसी सीख को ध्यान में रखते हुए द्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत अपनी इस अनूठी पहल को बढ़ाते हुए मिशन साहसी 2019 की शुरुआत कर रहा है। इस वर्ष मिशन साहसी को कई चरणों में बांटा गया है।
प्रथम चरणः 1 से 5 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें विभिन्न स्कूल कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों से प्रोग्राम के लिए संपर्क स्थापित किया जाएगा तथा पंजीकरण की शुरुआत की जाएगी। द्वितीय चरण 11 से 14 अक्टूबर जिसमें अवध प्रांत में युवा लड़कियों का पंजीकरण करवाया जाएगा द्य
तृतीय चरणः 15 से 21 अक्टूबर के मध्य रहेगा जिसमें सुरक्षा विशेषज्ञों एवं मार्शल आर्ट ट्रेनर्स द्वारा विभिन्न स्थलों पर सुरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा। 22 अक्टूबर को मिशन साहसी के मेगा शो का आयोजन एबीवीपी अवध प्रांत के सभी 15 जिलों में किया जाएगा जिसके अंतर्गत सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण में सीखी गई आत्म सुरक्षा की तकनीकों का प्रदर्शन करेंगी तथा अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से महानगर संगठन मंत्री मयंक जी , सह जिला संयोजक शिवम मिश्रा , त्रिपुरारी सिंह उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya