सोहावल ।रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र के मुस्तफाबाद के मजरे पूरे लोध निवासी 38 वर्षीय अंजली पत्नी विजय कुमार पान्डेय की बीती रात मौत हो जाने से शव साथ मे सो रहे बच्चों के बिस्तर पर मिला।घटना की सूचना इलाहाबाद गये पति के साथ मृतका के मायके कोतवाली बीकापुर भिखारी गांव मोतीगंज निवासी पिता हनुमान प्रसाद मिश्र को हुई।दोनो पक्ष मौके पर पहुंचे।विवाहित महिला के पिता ने बेटी की मौत के कारणों की जानकारी की।अलग-अलग मिल रही जानकारी मिलने पर मौत पर संदेह के घेरे में होने के कारण स्थानीय पुलिस सहित पुलिस कंट्रोल रूम को दी।मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दीपेन्द्र सिह चौकी प्रभारी राम अवतार ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतका के पिता ने बताया कि मेरे दामाद की गैर मौजूदगी में अंजली की मौत डिप्रेशन के कारण साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है ।लेकिन गले मे फंदा डालकर आत्महत्या करने के बाद पुलिस को सूचित किये वगैर शव सो रहे बच्चों के बिस्तर पर पाये जाने से संदेह का कारण बना हुआ है।इस बाबत मे थाना प्रभारी दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की सूचना पर कार्यवाही करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।पी एम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत
Check Also
छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण
अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …