बीकापुर। बीकापुर थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुर गांव में शुक्रवार को दोपहर में 28 वर्षीय अवन्तिका पत्नी गोविंद ने रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि मृतका का पति और ससुर सऊदी में है। घटना के संबंध में महिला के परिजनों ने पुलिस को बयान दिया है कि अवंतिका घर में अकेली थी। परिवार के लोग गेहूं काटने अपन खेत पर गए हुए थे। खेत से देवर भीमराज घर पहूचा तो अपने भाभी को आवाज़ दी । कोई उत्तर न मिलने पर जब घर के अंदर प्रवेश कर कमरे घुंसा तो दृश्य देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसकती नजर आयी। उल्टे पांव गुहार लगाते घर बाहर आया और गुहार सुनकर पहुंचे ग्रामीण से रो रो कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान अमर बहादुर चौरसिया ने बिना देर किए घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे दरोगा अंजनी कुमार प्रजापति ने कमरे के अंदर छत में लगे पंखे हुक से रस्सी का फंदा लगाकर झूल रही 28 वर्षीय महिला का शव ग्रामीण और पुलिस टीम की मदद से नीचे उतरवाया। घटना के बारे पुलिस परिजनों से पूछताछ लगी है। जबकि मृतका के पति गोविंद व ससुर तथा एक अन्य परिवार के सदस्य सऊदी में रहकर कामकाज कई वर्षों से करते हैं। मृतका का एक पुत्र 6 वर्ष गुलशन भी है।
30
previous post