बीकापुर। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बडौदा गांव में रहस्य मय ढंग से 25 वर्षीय विवाहिता के जलकर झुलस जाने का समाचार मिला है। घटना के असल कारणो का पता नही चल सका है। चर्चाओ के अनुसार महिला मृगी रोग से पीडित थी। भोजन बनाते समय गिर गई और चूल्हे की लपटो से शरीर के कपडो में आग लग जाने से महिला गंभीर रूप से झुलस गयी। घटना सुबह 08ः30 बजे के आसपास की है। सूत्रो के मुताबिक विवाहिता अनीता पत्नी धर्मराज उम्र करीब 25 वर्ष खाना बनाते समय आग की लपटो ने उसकी साडी में पकड लिया जब तक बचाव का उपाय किया जा सके तब तक महिला बूरी तरह झुलस गई। दुर्घटना के तुरन्त बाद परिजन उसे लेकर बीकापुर सीएचसी पहुचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद झुलसी विवाहिता अनीता जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad बीकापुर कोतवाली विवाहिता झुलसी
Check Also
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग
-कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन …