यूपी बोर्ड परीक्षाफल-2021 में अंक सुधार : परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन पूणर्तया रहेगा प्रतिबंधित

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-अपर मुख्य सचिव गृह ने यूपी बोर्ड प्रयागराज द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टमीडिएट की घोषित परीक्षाफल-2021 में अंक सुधार हेतु कल से प्रारंभ होने वाली परीक्षा को शुचितापूर्वक एवं नकलविहीन संपादित कराने हेतु दिया निर्देश

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0 प्र0 प्रयागराज द्वारा घोषित परीक्षाफल-2021 में अंक सुधार हेतु  18 सितम्बर,2021 से हाईस्कूल एवं इण्टमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। परीक्षाओं को शुचिता पूर्वक संपादित कराने तथा कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करने हेतु आज योजना भवन में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जनपदों के जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) तथा जिला विद्यालय निरीक्षकों से संवाद किया गया।

अपर मुख्य सचिव गृह, अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा समस्त जिलाधिकारियों तथा पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया गया कि वे अपने जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण करा लें तथा परीक्षा अवधि में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती कर लें। परीक्षा केन्द्र के आस-पास धारा-144 का कडाई से लागू किया जाए। यदि कोई परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करता है तो उसके विरूद्ध कठोर कायर्वाही की जाये।

उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिवृष्टि के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों को जल भराव से मुक्त रखा जाए तथा सुगम आवागमन हेतु सावर्जनिक परिवहन की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला ने समस्त शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र को पूर्णतया सेनेटाइज करा लिया जाय तथा हैंडवाश, थर्मल स्कैनर, पल्स आक्सीमीटर एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सुनिश्चित की जाय।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील अवस्था में रहे तथा प्रश्न पत्रों की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाय। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन पूणर्तया प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में ए0डी0जी0 (एस0टी0एफ0) अमिताभ यश, आई0जी0 (कानून व्यवस्था) राजेश मोदक, सहित शासन एवं विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya