-आक्रोशित व्यापारियों से नगर आयुक्त ने लिया ज्ञापन
अयोध्या। रामपथ कार्ययोजना में प्रशासन द्वारा मनमानी के विरोध में व्यापारी प्रतिनिधियो द्वारा अनिश्चितकालीन बाजारबंदी के आहृवान पर अयोध्या धाम के साथ साहबगंज,बेनीगंज,अमानीगंज सहित फैजाबाद शहर के कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व बाजारबंदी रही। बाजारबंदी से दबाव में आया जिला प्रशासन अपने प्रतिनिधि नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण को व्यापारीयों से बातचीत कर हल निकालने के लिए भेजा। सांय 5 बजे तुलसी उधान नयाघाट अयोध्या में सैकड़ो व्यापारीयों के बीच व्यापारियां ने हो रही मनमानी के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। आक्रोशित व्यापारियों को शांत कराते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
उसके बाद व्यापारी प्रतिनिधियो ने व्यापारियों के परेशानियों को सिलसिलेवार रखा और तय मुद्दो पर लिखित आश्वासन की मांग की। नगर आयुक्त ने जिलाधिकारी व आयुक्त से बात कर राहत दिलाने का अश्वासन दिया।उसके बाद भी व्यापारी समाज लिखित आश्वासन की मांग पर डटे रहते हुए अनिश्चितकालीन कालीन बाजारबंदी को अनवरत जारी रखने का फैसला किया।
नन्द कुमार गुप्ता “नंदू“ने कहा जब तक प्रशासन किये गये वादो को लिखित रूप से नही देगी तब तर बाजारबंदी चलती रहेगीबैठक में प्रमुख रूप से प्रेमसागर मिश्रा, सुफल चन्द्र मौर्या,बाल कृष्ण वैश्य नन्द कुमार गुप्ता “नंदू“, पंकज गुप्ता नन्द लाल गुप्ता,विनोद श्रीवास्तव,अचल गुप्ता, बृजकिशोर पांडेय,शोयब खान,विपिन राय,विनोद पाठक,अवधेश यादव,श्याम सुन्दर, अनिल मोर्या ,आनद कसौधन,अश्वनी गुप्ता आदि शामिल रहे।