गोसाईगंज। कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश भयभीत है। कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है।जिसके लिए सरकार ने आंशिक लॉकडाउन के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह भी लागू किया है।इसके अंतर्गत सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की दुकान को छोड़ अन्य सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। बावजूद गोसाईगंज कस्बे में कपड़ा, जूता, मोबाइल, फर्नीचर आदि के दुकानदार अपनी दुकानें खोल कर चोरी-छिपे दुकानदारी कर रहे हैं। सुबह से ही ऐसे दुकानदार अपनी दुकान के बाहर खड़े होकर ग्राहकों का इंतजार करते रहते हैं।
ग्राहकों को दुकान के अंदर ले जाकर उन्हें सामान बेचते हैं। सूचना पाकर गोसाईगंज थाना के एसआई सुनील सिंह यादव अर्जुन सिंह कांस्टेबल अंकित पांडे मनोज यादव मनीष राय आदि पुलिस के साथ बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानदारों को ग्राहकों के साथ रंगे हाथ भी पकड़ा।जिस पर पुलिस ने चालान कर जुर्माना वसूला। पुलिस ने लोगों से कहा कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।एसएचओ विद्याशंकर शुक्ला ने कहाकि आप कोरोना वायरस फैलाने के लिए अपनी दुकान के अंदर ग्राहकों को न बैठाए।इससे दिक्कत में आ जाओगे।अब बहुत हो चुका है। कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कई दुकानदार कर रहे हैं। कई ऐसे दुकानदार थे जो बिना परमिशन के खोले थे। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।