कलेक्टर की सुनवाई में गैरहाजिर रहे कई अधिकारी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– गैरहाजिर अधिकारियों कर्मचारियों का 1 दिन का कटेगा वेतन

अयोध्या। शासन के निर्देश पर जन समस्याओं और शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए मंगलवार को जिला अधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जनपद के अन्य तहसील मुख्यालयों के साथ बीकापुर तहसील मुख्यालय पर भी समाधान दिवस की सुनवाई हुई। समाधान दिवस में कलेक्टर के मौजूदगी के बावजूद तमाम विभागों के अधिकारी और कर्मचारी गैरहाजिर रहे। जिलाधिकारी ने गैरहाजिर कर्मचारियों और अधिकारियों का 1 दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। साथ ही संयुक्त टीम को शिकायतों और समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर जाकर कार्रवाई की हिदायत दी है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील बीकापुर में आयोजित जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्नाधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग,  जिला प्रोबेशन अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी(मत्स्य), प्रभारी सहायक अभियन्ता नलकूप-द्वितीय, बीकापुर, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बीकापुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीकापुर, सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता), हरिंग्टनगंज, प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर गैरहाजिर रहे। जिलाधिकारी ने
अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध करने का निर्देश दिया है।

ठंड को लेकर एहतियाती उपाय की हिदायत

-जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जनपद के सभी गौशालाओं में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए आवश्यकतानुसार पर्दा लगवाने, जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराने, चौराहों, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थलों का अलाव जलाने तथा रैन बसेरों में सभी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने
फरियादियों की समस्याओं व शिकायतों को सुनवाई कर मौके पर उपस्थित संबंधित  विभाग के अधिकारियों को निस्तारण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। परोमा, निवासी रामजीत पुत्र बिहारी की शिकायत पर तहसीलदार बीकापुर को सात दिवस के भीतर हदबरारी की रिपोर्ट लगवाकर आख्या प्रस्तुत करने तथा शिकायतकर्ता राम सुंदर पुत्र स्व0 राम अचल निवासी ग्राम- नासिरपुर मूसी की शिकायत पर  तहसीलदार बीकापुर व खंड विकास अधिकारी बीकापुर को नाली की पैमाइश कराकर पुनर्स्थापित कराने के साथ ही नाली काटने वालों से खर्चा वसूल कराने की हिदायत दी।     इस अवसर पर पीडी डीआरडीए कमलेश कुमार सोनी, उप जिलाधिकारी बीकापुर केडी शर्मा सहित पुलिस विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  आरटीओ ऋतु सिंह को किया गया सम्मानित

फरियाद लेकर आए 25 मिले कोरोना पॉजिटिव

-जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में
आने वाले फरियादियों की कोरोना संक्रमण जांच कराई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर के कर्मियों की टीम ने शिविर लगाकर कुल 168 फरियादियों की एंटीजन किट से कोरोना जांच की।
जाट टीम में शामिल अखिलेश सिंह व विश्वनाथ ने बताया कि शिविर में कुल 168 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जांच में 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संक्रमित मिले सभी मरीजों को होम क्वारंटाइन एवं जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए कहा गया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya