रक्तदान से बचती हैं कई जिंदगियां : अमर चौरसिया

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के रक्तदान शिविर में 21 लोगों ने किया रक्तदान

अयोध्या। मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन पूराबाजार स्थित पंचायत घर के परिसर में किया गया जिसमें संस्था से लोगों सहित 21 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ पूरा चौकी उप निरीक्षक अमर कुमार चौरसिया ने रिबन काटकर कर व अपने साथियों सहित रक्तदान कर किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है और हमारे रक्तदान से कई जिंदगियां बचती है और इस बात का अहसास हमें तब होता है जब कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत से जूझता है। आगे उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान करने से आप न केवल दूसरों का जीवन बचाते है बल्कि खुद भी कैंसर व हार्ट अटैक जैसी बीमारियों से बचते है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षा विद डॉ. प्रियनाथ सिंह बंटी ने रक्तदान से लाभ बताते हुए कहा कि रक्तदान,शरीर से अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है साथ ही कैलोरी बर्न करके व कोलेस्ट्राल घटाने में भी काफी हेल्प मिलती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी भी तरह से शारीरिक समस्या नही होती है। इस तरह से रक्तदान को लेकर समाज मे फैली भ्रंतियों को खत्म करने की जरूरत है। संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि हमारी संस्था लाचार,मजबूर व जरूरत मंदों को निःशुल्क ब्लड मुहैया कराती है और जरूरत मंद लोगों कभी भी संस्था से संपर्क करके निःशुल्क ब्लड प्राप्त कर सकते है। और इस सत्र में हमारी संस्था के 105 लोगों को प्रेरित करके उन्हें रक्तदान कराया गया और 92 जरूरत मंद लोगों को ब्लड मुहैया कराया गया और इसी रक्तदान का अगला कैम्प 3 दिसम्बर को ब्लड बैंक अयोध्या में प्रस्तावित है। शक्ति चेतना विद्यालय के प्रबंधक समाजसेवी राजेश चौबे न ब्लड डोनेट करने से बॉडी में नया ब्लड व सेल्स बनते है जिससे तमाम बीमारिया नियंत्रित होती है। शिविर में संकल्प मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंगी मोदनवाल, प्रबंधक सूरज गुप्ता व उपाध्यक्ष विकास यादव द्वारा सभी रक्तदाताओं व रक्त सेवियों को गुलाब पुष्प भेटकर रक्तदान को कलयुग का सबसे बड़ा दान बताया और संस्था को हर सम्भव सहयोग देने की बात कही। उप निरीक्षक अमर कुमार चौरसिया, सिपाही जितेंद्र सिंह, राकेश कुमार चौरसिया आशु, अरुण सोनी, राम अनुज साहू, शीतला गुप्ता, जगदम्बा कसौधन, विशाल कसौधन, बृजेश तिवारी,शैलेन्द्र यादव, मो तौकीर, अतुल चौरसिया,विवेक यादव, सुनील सोनी, अजय सिंह, शनि वर्मा,आदि लोगों ने रक्तदान कर नियमित रक्तदान करने का संकल्प लिया। रक्तदान कराने में डॉ आर डी सिंह, डॉ तेज बहादुर सिंह, ममता खत्री, विन्देशरी प्रसाद पांडेय जी का सहयोग सराहनीय रहा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya