मण्डी आवक कृषि उपहार के तहत पुरस्कृत किये गये किसान
अयोध्या। कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर में आवक कृषक उपहार योजना के तहत चयनित किसानां को विभिन्न उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। फैजाबाद की मंत्रा देवी व बाराबंकी के जयशंकर को छमाही बम्पर ड्रा विजेता के रूप मे सांसद लल्लू सिंह व अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने दोनों किसानों को 25 हार्स पावर ट्रैक्टर की चाभी सांपकर उन्हें पुरस्कृत किया।
उत्तर प्रदेश मण्डी परिषद संचालित छमाही बम्बर ड्रा में गोण्डा के चन्द्रभान, बाराबंकी के अनिल कुमार व बाबूराम और फैजाबाद के कमल कुमार पाण्डेय को पावर ट्रिलर, गोण्डा के उमाशंकर सिंह, बहराइच की तीरथ देई, बहराइच की सूर्यपती सहित बाराबंकी के उपेन्द्र, बहराइच के दशरथ व जायस के रमेश कुमार सिंह को पवर ड्राइवेन हार्स्वेस्टर रीपर पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। त्रैमासिक ड्रा मे प्रथम पुरस्कार जिन किसानों को मिला उनमें गोण्डा के प्रयागदत्त, बाराबंकी के गुरू प्रसाद, जायस के पितई व फैजाबाद के संजय कुमार शामिल है। प्रत्येक को पुरस्कार स्वरूप 8 हार्स पावर के पम्पिंग सेट दिये गये। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन मण्डी निरीक्षक नीरज श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर उपनिदेशक प्रशासन/विपणन शिवमंगल सिंह चंदेल, मण्डी सचिव कुलभूषण वर्मा, हरिश्चन्द्र, शिव गोपाल, मोहम्मद सिद्दीकी, अहमद बाबू, वीरेन्द्र आदि मौजूद रहे।
इसी मौके पर मण्डी समिति ने पोस्ट हार्वेस को न्यून करने और किसानों की आय की वृद्धि के हित में निःशुल्क प्लास्टिक कैरेट व सीड्स क्रमशः 125 किसानों व 40 व्यापारियों में वितरित किया गया। कुल 500 कैरेट व 160 प्लास्टि सीड्स का वितरण किया गया।