अयोध्या। सरयू तट पर भव्य राम मंदिर में निरंतर बाधा डाल रहे तत्वो की बुद्धि शुद्धि हेतु हवन कार्यक्रम की घोषणा करने वाले हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय को उनके घर पर ही 6 दिसंबर की पूर्व संध्या पर ही घर में नजरबंद कर दिया गया हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय ने कहा है कि भव्य राम मंदिर निर्माण में अभी भी कुछ तत्वों निरंतर बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं उन्हीं की बुद्धि शुद्धि हेतु एक यज्ञ करने का प्रस्ताव अयोध्या सरयू तट पर आहूत किया गया था किंतु प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को करने से मना करने के उपरांत उन्हें गुरूवार को सांय 6ः00 बजे ही घर में ही नजरबंद कर दिया गया श्री पांडेय ने कहा कि हम लोग संवैधानिक मर्यादाओं का पूरी तरह से पालन करते हैं और प्रशासन और शासन की मंशानुरूप 6 दिसंबर को होने वाली सभी कार्यक्रमों को स्थगित करते हैं श्री पांडेय ने यह भी कहा कि आगामी एक-दो दिनों में ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर हिंदू महासभा से जुड़े हुए प्रतिनिधियों को राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल होने की बातें कहेंगे साथ ही साथ मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ दी जाने वाली भूमि का भी विरोध करेंगे
वहीं हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय को उनके ही घर में नजरबंद किए जाने की घटना पर जिलाध्यक्ष पंडित विधि पूजन पांडेय, जिला महामंत्री चंद्रहास दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सनाढ्य, आदि ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया साथ ही साथ सभी ने समवेत स्वर में कहा कि हमारा उद्देश्य शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना है हिंदू महासभा ऐसा कोई भी कृत्य नहीं करेगी जिससे अयोध्या की शांति व्यवस्था पर कोई आंच आए।
हिन्दू महासभा के प्रवक्ता मनीष पांडेय किये गये हाउस अरेस्ट
17
previous post