सादगी से मनी निषादराज गुह की जयंती

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

समाजसेवी ने जरूरतमंदों को वितरित किया राशन

अयोध्या। निषादराज गुह की जयंती के मौके पर निषाद समाज के जिलाध्यक्ष समाजसेवी संतोष निषाद ने अपने तारापुर रजौली स्थित आवास प्रांगण पर अपने सहयोगियों के साथ सैकड़ों जरूरतमंदों को राशन वितरित किया। गौरतलब है कि विगत वर्षों से लगातार महाराजा निषाद की जयंती के मौके पर 5 अप्रैल को विशाल शोभायात्रा निकाली जाती थी और वृहद कार्यक्रम होते थे लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के खतरे के चलते देश में चल रहे 21 दिन के लॉक डाउन की वजह से शोभायात्रा व अन्य कार्यक्रम नहीं हो पाए जिसके बाद निषाद समाज अयोध्या के अध्यक्ष संतोष निषाद ने निर्णय लिया कि इस वर्ष वह अपने सहयोगियों के साथ गरीब जरूरतमंद नागरिकों को राशन वितरण करेंगे राशन वितरण कार्यक्रम के दौरान एसएचओ कैंट विनोद बाबू मिश्रा की मौजूदगी में सैकड़ों जरूरतमंद स्थानीय नागरिकों को राशन वितरण किया गया इस संबंध में अध्यक्ष संतोष निषाद ने बताया कि लगभग 500 लोगों को राशन का वितरण किया गया है और जरूरतमंदों की मदद का कार्य लगातार जारी रहेगा राशन वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में एडवोकेट विनोद निषाद विजय निषाद राजेश निषाद अमर निषाद मुन्ना निषाद अरुण निषाद सनी प्रमोद डॉ नानक शरण श्याम लाल निषाद गंगाराम राम बहोर हरिकिशन अमरजीत निषाद श्यामू निषाद के अलावा सैकड़ों लोगों का विशेष सहयोग रहा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya