मिल्कीपुर । इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बसवार खुर्द में गुरुवार को अपराहन 4ः30 बजे आई भीषण आंधी पानी में दलित हरिश्चंद्र के घर के ऊपर पेड़ गिरने से पांच लोग मकान में दबकर बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं एक छोटी बालिका मौत हो गयी । मौके पर तहसील स्तरीय सारे अधिकारी पहुंच गए हैं। बताया गया कि गुरुवार को शाम करीब 4ः30 बजे। तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान ग्राम बसवार खुर्द निवासी दलित हरिश्चंद्र कोरी के मकान पर एक विकराल आम का वृक्ष गिर गया। जिससे भरभरा कर पूरा मकान जमींदोज हो गया। मकान के अंदर इस परिवार के करीब 5 लोग दब गए। इस घटना की गुहार लगते ही आसपास ग्रामीणों ने रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया। इसी दौरान प्रशासन को भी घटना की जानकारी हुई। मौके पर एसडीएम मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा के साथ पूरा तहसील अमला पहुंच गया। साथ ही इनायतनगर पुलिस अमला भी मौके पर पहुंच गया। तुरंत जेसीबी मंगवा कर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया। बताया गया कि इस हादसे में सज्जन कुमार पुत्र हरिश्चंद्र (30), गौरी पुत्री हरिश्चंद्र (28) सपना पुत्री गौरी (12) अंजलि पुत्री गौरी (2) व अभिनय(7) को गंभीर चोटे आई हैं। अंजलि पुत्री गौरी की केवल सांस चल रही है। उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। सभी चोटहिलों को डायल 112। व 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर भिजवाया गया है। ना तहसीलदार हृदय राम नारायण तिवारी ने बताया कि सभी चोटहिलों को बाहर निकाल लिया गया है। अबोध बच्ची अंजलि की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
9