सूर्यवंशी कल्याण समिति की ओर से दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित
अयोध्या। मांडवी धाम मडना में परंपरागत तरीके से दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सूर्यवंशी कल्याण समिति की ओर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय सम्भ्रांतजनों की सहभागिता रही। रामायण कालीन ऐतिहासिकता को समेटे अयोध्या के ऐतिहासिक मांडवी धाम मड़ना की को जल्द ही नया आयाम भी मिलेगा। दीपावली के मौके पर इसका संकेत मुख्य अतिथि पूरा बाजार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता शिवेंद्र सिंह ने दिया। कार्यक्रम की शुरुआत वयोवृद्ध लोगों व वरिष्ठ पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किए जाने के साथ हुई।
जिसके बाद मुख्य अतिथि ने समाज के वरिष्ठ लोगों की अगुवाई में दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। शिवेंद्र सिंह ने कहा कि यह सत्य है कि मांडवी धाम मडना आज तक उपेक्षा का शिकार था।इस कारण से न केवल बाहरी बल्कि स्थानीय लोगों में भी इसकी ऐतिहासिकता को लेकर जानकारी का अभाव था। लेकिन क्षेत्रवासियों के स्नेह और विश्वास ने प्रतिनिधित्व का जो अवसर दिया है, निःसंदेह यह अवसर मांडवी धाम मडना को नया और भव्य रूप प्रदान करेगा। जल्द ही लोगों को मांडवी धाम मडना का नया स्वरूप देखने को मिलेगा।
बताया कि इस प्रसिद्ध स्थान के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कई प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है और शीघ्र ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। समिति के अध्यक्ष गुरु प्रसाद सिंह ने कहा कि यह वही धाम है जहां मांडवी ऋषि ने 12 वर्षों तक तपस्या की थी और इसके सौंदर्यीकरण के लिए अब क्षत्रिय समाज को आगे आना होगा।।इस मौके पर समिति के महामंत्री अखंड प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी सुशील सिंह, मडनापट्टी के अध्यक्ष जगतपाल सिंह, जंग बहादुर सिंह, एकादशी सिंह, पवन सिंह, अतुल सिंह, दिनेश सिंह आदि मौजूद रहे।