अयोध्या। नवीन मंडी समिति सचल दल ने ट्रक से चोरी छिपे ले जाये जा रहे एक ट्रक मंसूरी चावल को बीती रात पकड़ा। व्यापारी से शमन व मंडी शुल्क दो लाख बीस हजार पांच सौ साठ वसूला गया। नवीन मंडी प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार से पेपर बनवाकर यूपी की किसी मंडी से चावल लादकर बहराइच ले जाया जा रहा था। मंडी सचल दल ने सूचना मिलने पर ट्रक को रोका तो उसमें ३५१.२० कुन्तल मंसूरी चावल निकला जो मंडी शुल्क का कर अपवंचन कर अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। मंडी व शमन शुल्क वसूलकर रसीद काटकर ट्रक छोड़ा गया। इस मौके पर नवीन मंडी समिति के सचिव कुलभूषण वर्मा भी मौजूद रहे। व्यापारी से 2 लाख 20 हजार 560 रूपये वसूला गया।
मंडी सचल दल ने पकड़ा एक ट्रक चावल, वसूला शमन शुल्क
13
previous post