अयोध्या। वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. के आर वर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति में मनोचिकित्सक डॉ शिशिर वर्मा, डॉ ओमकार गंगवार, डॉ आर के बनौधा होंगे। मनोविश्लेषक व माइंड मेंटर डॉ आलोक मनदर्शन मुख्य मनोगतिकीय विश्लेषक की ज़िम्मेदारी सम्भालेंगे । डॉ सी पी शुक्ला, डॉ विनय मिश्रा व डॉ दिनेश कुमार सिंह प्रतियोगिता समन्यवक की भूमिका निभाएंगे। बाल किशन निषाद, अरशद रिज़वी व अनित दास को संयोजक का दायित्व दिया गया है। यह जानकारी जिला चिकित्सालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ मनदर्शन द्वारा दी गयी।
खूबसूरत मन प्रतियोगिता -2020 में प्रतिभाग करने के लिये मनदर्शन हेल्पलाइन 9453152200 के व्हाट्सएप्प नम्बर पर अपना फेसबुक लिंक या व्हाट्सएप लिंक शेयर करना है जिसका विश्लेषण करने के उपरांत चयनित लोगों को टीम मनदर्शन द्वारा ऑनलाइन सम्पर्क किया जायेगा और फिर टेलिफ़ोनिक इन्टरव्यू के माध्यम से उनके मनोगतिकीय पहलू के निदानोपरांत विजेताओं की फाइनल सूची तैयार होगी। मनदर्शन मिशन द्वारा 2009 में आयोजित पहली खूबसूरत-मन प्रतियोगिता में चुने गये 21 विजेताओं का अवार्ड समारोह फैजाबाद शहर में 19 नवम्बर 2009 को संपन्न होने के 11 वर्ष पश्चात यह प्रतियोगिता पुनः 1 मार्च 2020 से शुरू की जा चुकी है। डॉ मनदर्शन ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता का दूसरा अहम पहलू निःशुल्क प्रतिभागिता तथा ऑनलाइन या फोन द्वारा घर बैठे ही इसमें शामिल होने की सुलभता है। मन की खूबसूरती व व्यक्तित्व विकारों के प्रति जागरूकता की परिकल्पना के तहत इस अनूठी प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी। इसमें बनावटी, ईर्ष्यालु,स्वार्थी व झक्की व्यक्तित्व विकारो की सघन मनोवैज्ञानिक जांच की जाती है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad खूबसूरत मन चयन समिति डॉ आलोक मनदर्शन मनदर्शन मिशन
Check Also
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग
-कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन …