-चार कर्मचारी मिले गैरहारिज, कार्रवाई के लिए किया गया निर्देशित
अयोध्या। बुधवार को मंडलायुक्त में सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कार्यालय के 4 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। इनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। जन शिकायतों और समस्याओं के निपटारे को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से अपने कार्यालय आने और सरकारी कार्यों को निपटाने का आदेश दिया गया है। प्रदेश सरकार को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कर्मचारी और अधिकारी समय से अपने कार्यालय नहीं पहुंचते और अक्सर अपनी कुर्सी से गायब रहते हैं। इसको लेकर प्रदेश सरकार की ओर से मंडलायुक्त और जिलाधिकारी के अलावा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर जमीनी हालात की रिपोर्ट प्रदेश सरकार को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। इसी के तहत मंडलायुक्त और जिलाधिकारी की ओर से समय-समय पर सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
बुधवार को अयोध्या मंडल के मंडल आयुक्त एमपी अग्रवाल ने जिला मुख्यालय स्थित सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनको विभाग में अभिलेखों और का ज्ञाता तारक रखाव अव्यवस्थित मिला साथ ही विभिन्न पटल पर तैनात कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले। औचक निरीक्षण में सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक रीता रानी श्रीवास्तव व गंगाराम, शिविर सहायक /स्टेनो अवधेश कुमार और बरिष्ठ सहायक अशोक कुमार गैरहाजिर रहे। मंडलायुक्त ने बताया कि सरकारी विभागों में लेटलतीफी और हीला हवाली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गैरहाजिर पाए गए कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने और नोटिस जारी कर जवाब मांगने का निर्देश दिया गया है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी।