मण्डलायुक्त ने की उद्योग बंधु की बैठक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयुक्त कक्ष में हुई। इस बैठक में उद्योग, बैंक, भारतीय उद्योग संगठन सहित विभिन्न क्षेत्र के उद्यमियो ने भाग लिया। मण्डलायुक्त ने बैठक के प्रथम चरण में कहा कि उद्योग विभाग के अधिकारी, उद्यमियो एवं अन्य विभाग से समन्वय बनाकर ऐसा कार्य करे कि अयोध्या मण्डल में ओर बेहतर ओद्यौगिक वातावरण हो सके तथा औद्योगिक केन्द्रो के विकास के लिए एवं आवश्यक सुविधाओ को बेहतर करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभाग से समन्वय बनाकर आवश्यक कार्य करे एवं कोई बाधा हो तो तत्काल शासन को पत्राचार कराये एवं प्रभावी पैरवी कर उस कार्य को समयबद्धता के साथ पूरा करे। मण्डलायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार कार्यो की प्राथमिकता में पाया गया अयोध्या एवं सुल्तानपुर के कार्य मानक के अनुसार नही है इसमें तेजी लाने के निर्देश दिये गये इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना के कार्यो में मण्डल में वार्षिक लक्ष्य 729 के विपरीत बैंको में 686 आवेदन पत्र भेजे गये है जिसमें मात्र 136 स्वीकृत किया गया है तथा उसमें भी 61 ही लाभार्थियो के योजना के ऋण वितरण किये गये है। मण्डलायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्ड-अप इंडिया योजना आदि की समीक्षा की गई। मण्डलायुक्त द्वारा एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना की समीक्षा में पाया गया कि अयोध्या एवं सुल्तानपुर मानक के अनुसार कार्य नही कर रहे है, इसमें अधिकारियो से तेजी लाने के निर्देश दिये गये। मण्डलायुक्त द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड को बनाने में भी तेजी लाने के निर्देश दिये गये।
मण्डलायुक्त ने आईआईए अध्यक्ष अजय सिघल के प्रस्ताव औद्योगिक आस्थान गद्दोपुर की सड़के खराब है इस पर रूपया 96.706 लाख स्वीकृत है इस पर उ0प्र0 लघुनिगम से शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया तथा शासन में भी वार्ता की, इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र बाराबंकी, जगदीशपुर अमेठी, मुमताज नगर आदि औद्योगिक स्थानो में सड़को, नालियो के मरम्मत एवं निर्माण के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिया। इस बैठक में उद्योग विभाग के अलावा विभिन्न विभागो के प्रतिनिधियो एवं अपर आयुक्त प्रशासन आदि ने भाग लिया। तथा बैठक संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग ने किया तथा मण्डल के सभी जनपदो के उद्योग विभाग के जिला प्रभारी एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya