अयोध्या। मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा श्रीराम चिकित्सालय ,जिला चिकित्सालय, तथा जिला महिला चिकित्सालय का किया गया औचक निरीक्षण और लिया गया स्वास्थ संबंधित गतिविधि की जानकारी। सभी चिकित्सालय में गेट पर फुट सेल्फ सेनेटाइजर,साबुन पानी से हाथ धोने की व्यवस्था, टेंपरेचर व ऑक्सीजन मैपिंग मशीन,के साथ आने वाले मरीजों के नाम पत्ता मोबाइल नंबर,ट्रेविलिग हिस्ट्री के रिकार्ड को मौके पर अवलोकन किया गया।वार्ड की साफ, सफाई,दावा का वितरण,भर्ती मरीजों के उपचार ,उपलब्ध दवाओं ,सोशल डिस्टेंसिंग आदि की जानकारियां अधिकारी द्वय दुवारा प्राप्त की गई। सभी सीएमएस को व्यवस्था में और सुधार के दिये निर्देश।
7
previous post