मण्डलायुक्त ने समीक्षा बैठक में जानी विकास कार्यों की प्रगति

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मार्च तक हर हाल में छोटी परियोजनाओं को पूरा करने के निर्देश

अयोध्या। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 10 माह व्यतीत हो चुके हैं। परियोजनाओं को मार्च तक अवश्य पूरा कर लें। जिससे अपने-अपने जनपदों के कार्यक्रमों का क्रियान्वयन विभाग की ग्रेडिंग में सम्मान जनक स्थान प्राप्त हो सके। कमिश्नर ने कहा कि सरकारी योजनाओं को लेकर जनवरी में प्रदेश में अयोध्या मंडल चौथे स्थान पर रहा। दिसंबर 2020 में प्रथम स्थान था। प्रथम स्थान पाने के लिए मंडल के सभी जिलाधिकारी को दिए गए निर्देश। डीएम अयोध्या ने बताया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन काम कर रहा है। जनपद में दुग्ध समितियां बढ़ाई जाएंगी। 50 हज़ार लीटर दूध प्रतिदिन सप्लाई करने का लक्ष्य है। वहीं समीक्षा में की 285 सड़कें और सेतु निगम के निर्माणाधीन कुल 37 पुलों के शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास, आंगनबाड़ी केन्द्रों, सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में तेजी लाने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता व डाक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा गोल्डेन कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्यो में ज्यादा से ज्यादा पूरा करने के निर्देश दिये गये है। अभी तक इस पर मात्र 35 प्रतिशत कार्य ही हुआ है।
जबकि इसमें 100 प्रतिशत कार्य हो जाना चाहिए। इसी तरह फ्रंट वरियर्स को कोविड-19 वैक्सीन, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना आदि में तेजी लाने के निर्देश मंडलायुक्त ने दिया है। पेंशन योजना, सामूहिक विवाह योजना लक्ष्य को इसी माह पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में ग्रामीण पेयजल योजना, पाइप लाइन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, अपशिष्ट निवारण निर्माण केन्द्रों को भी चालू करने एवं टेस्टिंग के निर्देश दिये गये है। समीक्षा बैठक में बाराबंकी डीएम डॉ आदर्श सिंह, सुल्तानपुर के रवीश गुप्त, अमेठी अरूण कुमार, अम्बेडकरनगर राजेश कुमार मिश्रा के अलावा सीडीओ अयोध्या प्रथमेश कुमार सहित अन्य जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, मण्डल के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, मण्डलीय अधिकारी आदि उपस्थित थे। मंडलीय समीक्षा बैठक के दूसरे सत्र में मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल नेराजस्व वसूली एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक डा संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा, पुलिस उपमहानिरीक्षक/एसएसपी दीपक कुमार सहित अन्य जनपदों के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षकगण ने भाग लिया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya