अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा के राज्यकमेटी सदस्य व जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी को जनौस का प्रदेश सचिव बनाये जाने से फैज़ाबाद का संगठन में खुशी का माहौल है।जनवादी के प्रदेश सचिव बनने से जिले के साथ साथ प्रदेश में संगठन का कुनबा बढ़ेगा और संगठन मजबूत होगा।कामरेडसत्यभान सिंह जनवादी का 13 जनवरी को दिल्ली से मीटिंग में लौटने पर जनौस,किसान सभा,महिला समिति और माकपा के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।
माकपा नेता कामरेड रामजी तिवारी ने कहा कि सत्यभान सिंह जनवादी के प्रदेश सचिव बनने से पूरे प्रदेश में युवाओ को एक नया रास्ता मिलेगा रोजगार की लड़ाई के लिए।पार्टी और संगठन के सभी कार्यकर्ता काफी प्रशन्न है।फ़ैज़ाबाद में संगठन इस बार 2019 की सदस्यता 10 हजार करके युवाओं को एकजुट करके निर्णायक संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाएंगे। राज्यकमेटी सदस्य कामरेड पूजा गौड़ ने कहा कि आगामी 31 दिसम्बर को नयी राज्यकमेटी की बैठक प्रदेश कार्यालय 10 विधान सभा मार्ग लखनऊ में होगी।इस बैठक में पूरी राज्यकमेटी के साथी भाग लेंगे।
Check Also
राम नगरी में छठी मइया के महापर्व को भव्य बनाने की तैयारी
-सरयू तट पर छठ उत्सव मनाएंगी हजारों महिलाएं, जल और स्थल, दोनों जगह रहेगी विशेष …