सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के गांव कपासी के मजरे टीकाराम का पुरवा में बाग की रखवाली कर रहे एक युवक को कुछ युवकों ने मारपीट कर 20 हजार की नगदी छीन ले गये। मामले की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर घटना की छानबीन में जुटी है।
शुक्रवार को रौनाही थाने पर दी गयी तहरीर में लखौरी गांव निवासी सोनू पुत्र कमलेश का कहना है कि कपासी गांव निवासी संकठा निषाद की आम की बाग ठेके पर तीन वर्ष के लिये ले रखा है।वृहस्पतिवार की रात टीकाराम का पुरवा निवासी सुरेंद्र पुत्र अभयराज निषाद व पांच अज्ञात व्यक्ति बाग में जाकर सोनू को मारापीटा और बाग मालिक को देने के लिए पास में रखे 20 हजार रुपए छीनकर भाग गये। घटना की सूचना पीड़ित युवक ने रौनाही थाने पर दिया है।
पूंछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में मुक़दमा दर्जकर घटना की छानबीन की जा रही है। छिनैती नहीं हुई है। मारपीट की घटना सामने आयी है।
आम की रखवाली कर रहे युवक के साथ मारपीट कर नकदी छीना
30
previous post