-रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात में जुटी कैंट पुलिस
अयोध्या। साइबर ठग ने खुद को जेठ बताकर कैंट थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता से धोखाधड़ी कर 50 हजार रूपये हड़प लिया। पीड़िता ने कैंट थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विवाहिता दीक्षा त्रिपाठी पत्नी नीरज मिश्रा निवासी बेगमगंज गढ़ैया का कहना है कि 20 मार्च की शाम 7.20 बजे उसके मोबाईल पर एक फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को उनका जेठ बताया और खाते में 50 हजार रुपया डालने की बात कह इस रकम को तत्काल ट्रांसफर करने को कहा। उन्होंने अपने गूगल पे के माध्यम से संबंधित मोबाईल नंबर पर दो किश्तों में 25-25 हजार रूपये डाल दिए।
इसके बाद दुबारा फोनकर 10 हजार रूपये और खाते में डालने को कहा गया तो उनको ठगे जाने का अहसास हुआ। कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मोबाईल नंबर के आधार पर गबन और धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट पंजीकृत की गई है। प्रकरण की विवेचना कराई जा रही है।