-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव
बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।मृतक का शव गांव से कुछ दूर पर खेत में पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा कोंछा के मजरे पूरे तुलसी तिवारी का पुरवा निवासी लगभग 40 वर्षीय कृष्ण कुमार यादव उर्फ मस्तराम पुत्र राम सुंदर यादव का शनिवार को दोपहर लगभग 3ः00 बजे गांव से कुछ दूरी पर खेत में शव बरामद हुआ।शव कई जगह जला हुआ था। इससे लोग आशंका व्यक्त कर रहें है कि करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है।
मामले की जानकारी होने पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना पाकर पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।तथा घटनास्थल पर घटना के कारणों की गहनता से जांच की गई।
मृतक युवक मंद बुद्धि का बताया जा रहा है जिसकी शादी हुई थी किंतु कुछ समय बाद पत्नी से तलाक हो चुका है वह अकेले रह रह रहा था ।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी लालचंद सरोज द्वारा बताया गया कि परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है जिसमें खेत में लगे लोहिया खंबे में करंट उतरने और उसकी चपेट में आने के कारण मौत होने की आशंका जताई है।