-बारुन बाजार पुलिस चौकी के ठीक सामने की घटना
मिल्कीपुर। अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर बारुन बाजार पुलिस चौकी के ठीक सामने सड़क को पैदल क्रास कर रहे एक युवक की तेजगति ट्रक से हुई टक्कर के बाद ईलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई।सोमवार दिन में 12ः45 बजे इनायतनगर की तरफ से आ रहे तेजगति ट्रक ने फोरलेन कट को क्रास कर रहे युवक राममूर्ति (30) पुत्र साधू चौहान निवासी ग्राम मेहदौना पूरे संडौली थाना इनायतनगर को सामने से ही जोरदार टक्कर मार दिया।सड़क दुर्घटना में राममूर्ति को हेड इंजरी समेत काफी गंभीर चोटे लग गई जिससे वह घटनास्थल पर ही अचेत होकर मरणासन्न हो गया।
घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अविनाश सिंह ने घायल को एनएचएआई की एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां गंभीरावस्था के कारण चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि परिजन उसे लखनऊ ले जा रहे थे तभी रास्ते में रौनाही टोल प्लाजा के पास उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरी ओर दुर्घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रक को बारुन पुलिस की टीम ने पीछा करते हुए घेराबंदी किया और पूराकलंदर थाना क्षेत्र के रानी बाजार में ट्रक को पकड़ लिया परंतु ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राममूर्ति सड़क के दूसरी तरफ स्थित हनुमानगढ़ी पर रखी अपनी साइकिल को लेने के लिए सड़क पार कर रहा था तभी तेजगति ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया।मृतक युवक शादी ब्याह में लगने वाले जयमाल-स्टेज का कार्य करता था।सड़क दुर्घटना में अचानक हुई दर्दनाक मौत से मृतक के परिवार और गांव में कोहराम मच गया।