-सड़क पर दोनों तरफ रथ और डीजे खड़ा कर रास्ता कर दिया गया था सकरा
मिल्कीपुर। इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत मुगीशपुर अंतर्गत मठिया गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस में वृद्ध का शव कब्जे में लेते हुए पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयशर ट्रैक्टर ट्राली लेकर उसका चालक सोमवार को दोपहर करीब 12ः00 शटरिंग का सामान गिरा कर वापस लौट रहा था।
वह अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग को जाने वाले लिंक मार्ग से गुजर रहा था और मठिया गांव के पास पहुंचा ही था कि एक व्यक्ति ने सड़क के दोनों तरफ डी जे और रथ खड़ा कर रखा था उसी के बगल 70 वर्षीय वृद्ध रामहेत चौहान जानवरों को खिलाने के लिए गन्ने की पत्ती से सूखी पत्तियां निकल रहा था। ट्रैक्टर चालक रास्ते में कम जगह होने के चलते अनियंत्रित हो गया और ट्रैक्टर वृद्ध के ऊपर चढ़ गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी 112 नंबर डायल कर स्थानीय पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस टीम ने इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने वृद्ध का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की।
प्रभारी निरीक्षक श्री पांडे ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया है। हालांकि ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ले लिया गया है।