– रुदौली कोतवाली के शुजागंज बाजार में जनसेवा केंद्र चलाता है युवक
अयोध्या। भोली भाली ग्रामीण जनता से आधार कार्ड अपडेट करने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे युवक को रुदौली कोतवाली की शुजागंज चौकी की पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद विधिक कार्रवाई शुरू की है।
मिली जानकारी के मुताबिक राशन कार्ड केवाईसी के नाम पर आधार कार्ड अपडेट करने पर तीन सौ रुपये वसूलने की शिकायत किसी ने पुलिस चौकी इंचार्ज शुजागंज से की।
मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने उससे जनसेवा केंद्र व आधार अपडेट करने के मामले में कागजात की मांग की। जनसेवा केंद्र संचालक कोई कागजात न दिखा पाया।जिसके बाद संचालक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा कि शुजागंज बाजार में जनसेवा केंद्र चलाने वाले उमाशंकर अवैधरूप से आधर कार्ड अपडेट करने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से तीन सौ रुपये की वसूली कर रहा था।
सूत्रों की माने तो संचालक कई वर्षों से अवैध रूप से आधार कार्ड अपडेट करने का कार्य करता है।बताते हैं कि इन्हीं सब मामलें में पुलिस एक बार इस जनसेवा केंद्र संचालक पर कारवाई कर चुकी है। लेकिन संचालक उमाशंकर सुधारने का नाम नहीं ले रहा है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी रूदौली से शिकायत पर हरकत में आई शुजागंज पुलिस केंद्र संचालक को गिरफ्तार कर जांच में जुटी हुई है।