-मण्डलीय उद्योग बन्धु की हुई बैठक
अयोध्या। आयुक्त सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की अध्यक्षता करते हुये आयुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए यह आवश्यक है कि उद्योग, बिजली, इन्फ्राट्रेक्चर व बैंकर्स से जुड़े सभी अधिकारी समन्वय बनाकर वे सभी सहुलियते उपलब्ध कराये जो एक उद्योग की स्थापना के लिए आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि मण्डल के किसी भी इन्डस्ट्रीरियल एरिया में बरसात का पानी एकत्र न हो यह सुनिश्चित करें कि जल निकासी के लिए नाली एवं नाले का निर्माण भी करायें।
बैठक में आये उद्यमी ने अपनी-अपनी समस्यायें आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत की, जिसके निराकरण के लिए जिलो के उपायुक्त उद्योग को शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए सम्बंधित जनपद के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष समस्याओं के रखने व शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। उद्योगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो तथा पावर ट्रिप न होने पाये यह सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में वे स्वयं विद्युत विभाग के एमडी से बात करेंगे। आयुक्त ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा स्वरोजगार सृजन योजना पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने सभी उपायुक्त उद्योग, लीड बैंक मैनेजर, बैंक प्रतिनिधियों को इस योजना में अधिक से अधिक त्वरित गति से लोन स्वीकृति करने के निर्देश दिये है। उन्होंने स्वनिधि योजना पर भी विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता बतायी।
बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग एच0पी0 सिंह, उपायुक्त उद्योग सविता भारती रंजन, उपायुक्त उद्योग अयोध्या आशुतोष सिंह, उपायुक्त उद्योग बाराबंकी उमेश चन्द्र, क्षेत्रीय प्रभारी यू0पी0एस0आई0डी0 अयोध्या के0एन0 श्रीवास्तव, महामंत्री लघु उद्योग अयोध्या आशीष अग्रवाल, संजीव गोयल, अनुराग मिश्रा सहित उद्योग, बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।