– श्री रामलीला कमेटी चौक के पदाधिकारियों ने एसपी सिटी का किया स्वागत
अयोध्या। भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए , उनके आदर्शों व उनके पदचिन्हों पर चलते हुए , अपने जीवनश में ग्राह्य करते हुए यदि आप सभी चलते हैं, निश्चित ही आपका जीवन सुंदर और व्यवस्थित होगा , उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए स्थानीय श्री रामलीला कमेटी चौक के लीला स्थल टकसाल में राम लीला के मंचन से हाव भाव विभोर हो पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने आगे कहा कि रामलीला के आयोजक तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपना तन-मन-धन लगाकर, लीला को सुन्दरता से आयोजित करते हैं , आप सभी राम लीला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र हैं ।
इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक नगर के लीला स्थल पर पहुंचने पर , चौक रामलीला के वरिष्ठ पदाधिकारी कन्हैया अग्रवाल ने उनका माल्यार्पण करके स्वागत किया, उसके बाद चौक रामलीला के अध्यक्ष संजय जैन उन्हें अंगवस्त्रम पहनाकर उनका अभिनंदन किया , उक्त अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति जनपद अयोध्या के जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा इस आयोजन को सुंदरता के साथ आमजन के समक्ष प्रस्तुत करने का जो अथक प्रयास कार्यकर्ता करते हैं इसके लिए सभी धन्यवाद व अभिनंदन के पात्र हैं ।
मंच पर रामलीला समिति के संरक्षक विष्णु वैश्य , श्याम नारायण अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, गौरव मदनानी, दिग्विजय अग्रवाल , घनश्याम अग्रवाल एवं केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समिति वरिष्ठ पदाधिकारी केशव बिगुलर , सुप्रीत कपूर , मुन्ना यादव , अश्वनी सिंह , अरुण अग्रहरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में रामलीला समिति चौक के पदाधिकारियों द्वारा केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत किया गया ।