-श्रद्धालुओं को न हो दिक्कत, मण्डलायुक्त ने दिया निर्देश
अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि बैठक में सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत रूप से चर्चा हुई तथा मेला शुरू होने के तीन दिन अवशेष है जिसमें 30, 31 मार्च व 01 अप्रैल है। सम्बंधित विभाग के अधिकारी बेहतर समन्वय से समस्त कार्यो को पूरा कर लें जिसमें आम श्रद्वालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हों। विगत दो वर्षो में कोविड के कारण मेला नही हुआ और इस बार हो रहा है जिसमें अपार भीड़ होने की संभावना है तथा गर्मी भी बढ़ रही है इसलिए पेयजल आदि की भी बेहतर व्यवस्था किया जाय। तत्परता और जिम्मेदारी निर्देशित किये गये विभाग समय से कार्य को पूर्ण करें। चैत्र राम नवमी मेले में श्रद्वालुओं के लिए प्रकाश, पानी, शौचालय, आवागमन आदि की समुचित व बेहतर व्यवस्था को सुनिश्चित करें।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक के0पी0 सिंह ने कहा कि मेला की तैयारी सम्बंधी बिन्दुओं पर व्यापक चर्चा हुई है इसका ट्रैफिक प्लान समाचार पत्रों में विस्तृत रूप से छपवाया जाय तथा सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए अधिकारी बेहतर समन्वय करें और एलाउंसमेंट सिस्टम/पब्लिक एड्रेस सिस्टम बेहतर किया जाय। सम्बंधित अधिकारी इस मेले में विगत वर्षो की तुलना में 6 से 7 गुना भीड़ आने की संभावना है इसलिए सुरक्षात्मक दृष्टि से नदी में स्नान के समय वाटर बोट एवं एसडीआरएफ की टीम बेहतर सक्रिय भूमिका निभायें। नगर निगम एवं अन्य विभाग अपने अपने विभाग के कार्यो को बेहतर ढंग से टीम बनाके पूरा करें। पुलिस महानिरीक्षक ने यह भी कहा कि नियंत्रण कक्ष को 02 अप्रैल से पूर्ण क्षमता के साथ शिफ्टवार चालू कर दिया जाय। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि संसाधन का सद्पयोग किया जाय तथा मेला में लगाये गये कार्मिक नियमित ड्युटी पर लग जाये और ड्युटी के दौरान चेकिंग भी करें तथा 18 टायलेट काम्प्लेक्स को यूपीआरएनएन क्रियाशील करें।
महिलाओं के लिए स्नान हेतु स्थाई स्नान गृह यथासम्भव बनाये तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में एलर्ट रहकर विशेष ध्यान रखें। चैत्र रामनवमी मेले के लिए केन्द्रीय मेला नियंत्रण कक्ष अन्तर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय अयोध्या में बनाया गया है जिसका दूरभाष नं0 05278-232046 व 9120989195 है तथा वाट्सऐप ग्रुप (जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन/मजिस्ट्रेटगण/ कार्यदायी विभाग व मेला सहायक (9454402642) है। इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट स्थिति कन्ट्रोल रूम नंबर 05278-225829 सक्रिय रहेगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कोई भी निर्माण कार्य हो रहा है, सम्बंधित विभाग के अधिकारी टाल-मटोल न करें। बेहतर ढंग से पूरा करें एवं आपस में समन्वय बनायें। किसी को शासन से पत्राचार आदि की आवश्यकता हो मेरे से मण्डलायुक्त , आईजी आदि से पत्राचार भी करा लें और जो भी संरचना बनायी जाय वह परमानेंट स्टै्रक्चर के रूप में डेबलप किया जाय।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने सुरक्षा सम्बंधी बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी दी तथा कहा कि वर्ष 2019 की तुलना में सुप्रीम कोर्ट से जजमेंट आने के बाद इस बार पहली बार रामनवमी का मेला हो रहा है जिसमें अपार भीड़ होने की संभावना है। इसको ध्यान में रखकर आवश्यक कार्यवाहियां एवं तैयारियां किया जाय। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल ने बिन्दुवार बैठक के कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह ने सुरक्षा सम्बंधी बिन्दुओं की एवं अग्निशमन सम्बंधी बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी दी तथा इस बैठक में लगभग मेला से जुड़े हुये विकास, राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम, सिंचाई, लोक निर्माण, पर्यटन, सूचना, संस्कृति, जल निगम, परिवहन, उद्यान, अग्निशमन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।