रक्तदान में मेजर ध्यानचंद संस्था को मिला पहला स्थान

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-चार महीने में 95 यूनिट ब्लड कराया डोनेट

अयोध्या। राज्य रक्त परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देश पर अयोध्या जनपद में रक्तदान से जुड़ी 25 संस्थाओं को ब्लड बैंक स्थित सभागर में सम्मानित कर प्रमाणपत्र दिया गया, जिसमें मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति रक्तदान के मामले में प्रथम स्थान पर है । उक्त संस्था ने पिछले चार महीनों में 95 यूनिट ब्लड जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में डोनेट कराया, जिसके लिए संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त को जिला चिकित्सालय के  सीएमएस सी बी एन त्रिपाठी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ फ़ुजैल अंसारी ने संयुक्त रूप से प्रमाणपत्र,शील्ड व स्मृति चिह्न देकर  संस्था को सम्मानित किया और प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए इनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है लिहाजा युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।

दूसरे व तीसरे स्थान पर मुनिन्दर धर्मार्थ ट्रस्ट व बीजेपी अयोध्या रही जिन्होंने क्रमशः 66 व 53 यूनिट ब्लड डोनेट कराया है। बताते चले कि मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति जिले में पिछले सत्र में भी रक्तदान के लिए प्रथम स्थान पर रह चुकी है और कोरोना कॉल में भी पूरे प्रदेश में किसी एक ब्लड बैंक में सर्वाधिक रक्तदान कराने का रिकार्ड भी इसी संस्था के नाम दर्ज है जिसके चलते कोरोना आपदा के दौरान जिला चिकित्सालय का ब्लड बैंक रक्तदान के मामले में  पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रह चुकी है।

इस सम्मान को श्री गुप्त ने जिले के उन सभी रक्तदाताओ को समर्पित किया जिनके सहयोग से जनपद में रक्तदान की मुहिम निरन्तर जारी है।   ब्लड मैन के नाम से चर्चित संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने बताया कि संस्था खेलकूद के विकास के साथ साथ रक्तदान पर भी पिछले 6 सालों से निरन्तर कार्य कर रही है और इस दौरान करीब ढाई हजार जरूरतमंद मरीजो को संस्था से बिना किसी शर्त के ब्लड मुहैया कराया गया है ,जिसके लिए संस्था देश के विभिन्न हिस्सों से सम्मानित भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मैं खुद दुर्लभ ग्रुप बी निगेटिव का डोनर हूं जिसके चलते अभी तक प्रदेश के अलग अलग जिलों में 36 बार ब्लड डोनेट कर चुका हूं। और रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृट योगदान के लिए उत्तर प्रदेश रक्त योद्धा सम्मान, नेशनल ब्लड कमांडो सम्मान, वेलफेयर अवार्ड, स्वदेश सम्मान, अयोध्या रत्न सम्मान सहित अन्य अवार्ड से सम्मानित हो चुका हूं,और संस्था संरक्षक राजेश चौबे, उपाध्यक्ष राम जी श्रीवास्तव प्रिंस,महामंत्री रोहित जायसवाल, कोषाध्यक्ष मनीष विश्वकर्मा,सचिव विकास सोनकर व  500 वालंटियर के सहयोग से प्रतिदिन जरूरतमन्दों को संस्था से ब्लड दिया जा रहा है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya