अयोध्या।कोरोना महामारी में जरूरत मंदों को आसानी से ब्लड मिल सके उन्हें ज्यादा परेशान न होना पड़े इस लिहाज से मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के सदस्यों ने फिजिकल डिस्टेंथ व नियमों पालन करते हुए पृथ्वी दिवस के परिपेक्ष्य में ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट किया और पृथ्वी को बचाने के लिए सामूहिक संकल्प लिया जिससे हम, हमारा कल, देश व हमारी पृथ्वी सुरक्षित रह सकें। कुल 12 लोगों के रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया जिमसें 8 लोग ही रक्तदान के योग्य रहें। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त मुख्य चिकित्साधिकारी से मांग किया कि मेडिकल कालेज व पीजीआई लखनऊ के तर्ज पर अयोध्या मंडल में भी रक्तदाताओं के लिए ई पास जारी होना चाहिए जिससे रक्तदाताओं को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। उपाध्यक्ष प्रिंस श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना (कोविड -19) वैश्विक आपदा के साथ साथ बाढ़, भूकम्प, भूस्खलन, आदि प्राकृतिक आपदा को पृथ्वी को हराभरा कर हम इसपर नियंत्रण पा सकते है ये हम सबका नैतिक दायित्व है कि रक्तदान के साथ पौध रोपड़ भी करें। सचिव बिकास सोनकर व समाजसेवी कोरोना आपदा में 25 से ज्यादा जरूरतमंद को संस्था द्वारा निःशुल्क ब्लड मुहैया कराया गया है। और इस आपदा के दौर में जिसे भी ब्लड की जरूरत हो वो संस्था से संपर्क करके निःशुल्क ब्लड प्राप्त कर सकते है,। इस मौके पर संजय पटेल, राहुल सोनी, आदित्य नारायण त्रिपाठी, अमन कपूर विकास सोनकर, श्याम जी वर्मा, रामकृष्ण गुप्ता, मनीष विश्वकर्मा, आदि लोगों ने रक्तदान किया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad पृथ्वी दिवस पर किया रक्तदान मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति
Check Also
सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री
-फैजाबाद-अयोध्या बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापूर्ण अध्यक्ष …